Download App Now Register Now

2 साल पहले दोस्ती, 5 माह पहले स्कूल से भागकर शादी और अब पत्नी की मौत, प्रेम कहानी का विलेन तांत्रिक!

उत्तर प्रदेश के झांसी जिला में प्रेमिका से पत्नी बनी एक युवती की संदिग्ध मौत के बाद प्रेमी पति को कटघरे में खड़ा कर दिया है. दरअसल प्रशांत ने अपनी स्कूल की प्रेमिका को उसके घर वालों के खिलाफ भगाकर शादी कर ली थी लेकिन कुछ ही महीनों बाद अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. प्रेमिका से पत्नी बनी स्कूली दोस्त की मौत के बाद सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि युवती के घर वाले ना तो मिलने के लिए पहुंचे हैं और ना ही पुलिस में कोई तहरीर दी है. वहीं पुलिस पूरे मामले में तहरीर का इंतजार कर रही है.

दरअसल झांसी जिले के पूंछ थाना क्षेत्र के अंतर्गत डेरी गांव का रहने वाला प्रशांत का प्रेम प्रसंग जालौन जिले के पिरोना कस्बा स्थित कक्षा 11 में पढ़ने वाली छात्रा से स्कूल के समय ही शुरू हो गया था. 2 साल पहले हुई दोस्ती कुछ ही दिनों में प्यार में तब्दील हो गई. दोस्ती प्यार में बदलते ही दोनों ने शादी का फैसला कर लिया. लिहाजा 5 महीने दोनों प्रेमी युगल स्कूल के लिए तो निकले लेकिन घर लौट के नहीं आए. ऐसे में शुभम के पिता भैयालाल ने खोजबीन शुरू कर दी. अपने परिजनों से लेकर बेटे के दोस्तो तक संपर्क किया. बावजूद इसके बेटे प्रशांत का कोई पता नहीं चला. लेकिन एक दिन प्रशांत ने पिता को फोन कर के बताया कि उसने अपने प्रेमिका डोली के साथ प्रेम विवाह कर लिया है. इस पर पिता भैयालाल ने अपने बेटे प्रशांत को हवाला दिया कि डोली के गायब होने के बाद उसके पिता ने थाने में शिकायत की है जिसके बाद पुलिस उसके पूरे परिवार को परेशान कर रही है.

प्रशांत के पिता भैयालाल और युवती डोली के परिजन दोनों की फरारी से परेशान थे ढूंढ ही रहे थे कि कुछ ही दिन के बाद प्रशांत ने अपने मामा को फोन करके जानकारी दी कि उसने और डोली ने अमृतसर में एक मंदिर में शादी कर ली है अब वह घर लौट रहा है. प्रेमी शुभम और प्रेमिका डोली के वापस झांसी आने के बाद मामला पुलिस में था इसलिए थाने में पंचायत हुई और डोली को बतौर बहू प्रेमी प्रशांत के परिजनों के हवाले कर दिया गया.

सब कुछ ठीक था कि 6 दिन पहले अचानक डोली की तबीयत खराब हुई. इसके बाद बीती 16 जुलाई को बहु डोली का मुंह नहीं खुल रहा था. इस पर परिजनों ने सबसे पहले मोठ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डोली का इलाज कराया. तबीयत डोली की और बिगड़ी, फिर डोली के ससुराली जन बहु को झांसी मेडिकल कॉलेज लाए. यहां कुछ महिलाओं ने डोली पर ऊपरी चक्कर होने का हवाला दिया. इस पर बहु डोली का ससुर डोली को ठीक कराने के लिए एक तांत्रिक के पास ले गया जहां तांत्रिक ने झाड़-फूंक के नाम पर डोली के ससुर से 3 हजार रुपए भी हड़प लिए और डोली की तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बाद पूरे मामले की जानकारी डोली की ससुर ने डोली के मायके वालों को दी. गंभीर हालत में डोली लेकर ससुराली जान उरई स्थित मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां एक बार फिर से डोली की तबीयत बिगड़ गई. शुक्रवार की रात दोबारा झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहां शनिवार की सुबह डोली की इलाज के दौरान मौत हो गई.

पत्नी डोली की मौत के बाद प्रशांत और उसके परिवार के खिलाफ शक की सुई घूम रही है, लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि जिस बेटी को पिता ने बड़े लाड प्यार से पाला था उसी बेटी की मौत हो जाने के बाद न तो डोली के माता पिता और न ही भाई-बहन बेटी की सुध लेने आए न ही किसी ने बेटी की मौत पर आंसू भी बहाए. हालांकि डोली की चाचा चाची देखने झांसी मेडिकल कॉलेज गए थे. ऐसे में एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि मृतक डोली के मायके वालों की तहरीर का इंतजार हो रहा है कि किस तरह की तहरीर देते हैं. उसी के आधार पर इस पूरे मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बमबारी:LoC के गांव खाली, बंकरों में छिपे लोग; बोले- हमारे घर तबाह हुए, लेकिन सबक सिखाया | पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल | राजस्थान में बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई: धौलपुर में 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, आरोपी खेतों में कूदकर भागे | जयपुर जामा मस्जिद के बाहर देर रात हंगामा: STF के जवान तैनात, पुलिस अलर्ट मोड पर |