Download App Now Register Now

शिक्षा ही जीवन है शिक्षा के बिना जीवन अधूरा - मंत्री मुरारीलाल

कृषि विपणन  पर्यटन व उड्डयन व  संपदा मंत्री मुरारी लाल मीणा ने मंगलवार  को ग्राम जीरोता कला में विधि एवं कृषि महाविद्यालय का लोकार्पण एवं शुभारंभ करते हुए कहा है कि शिक्षा ही जीवन है शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है इसलिए उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा को ही अधिक महत्व दिया है । उन्होंने कहा है कि उन्होंने अपने  इस कार्य काल मे राज्य सरकार से आठ कॉलेज खुलवाए हैं जिनमें लॉ कॉलेज और कृषि कॉलेज भी सम्मिलित है इनमें से लॉ कॉलेज जीरोता कला में निर्मित कला विद्यालय  के भवन में जीरोता  में ही चलेगा तथा कृषि महाविद्यालय के लिए नया भवन लवाण मोड पर कृषि  विज्ञान केंद्र के पास बनेगा इसके लिए राज्य सरकार ने 9 करोड रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी है जिसमे से 8.80 करोड़ के टेंडर  भी हो गए हैं शीघ्र ही कृषि महाविद्यालय का भवन बनकर तैयार होगा । भवन निर्माण के लिए 60 बीघा जमीन का आवंटन भी हो गया है । जिसमें हमारे मध्य और गरीब वर्ग के छात्रों को भी पढ़ने का अवसर मिलेगा जबकि इससे पहले लॉ कॉलेज के लिए जयपुर  व अन्य शहरों में जाना पड़ता था तथा कृषि की पढ़ाई के लिए जोबनेर व अन्य  कृषि कॉलेज में दूर जाना पड़ता था जिससे शिक्षा बहुत महंगी पड़ती थी अब इस क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 60 सीट कृषि महाविद्यालय के लिए और 60 सीट लॉ कॉलेज के लिए राज्य सरकार ने स्वीकृति प्रदान की है ।
मंत्री मुरारी लाल मीणा ने बताया कि उनके कार्यकाल में नए विद्यालय खुले हैं माध्यमिक से उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमांक हुए हैं प्राथमिक से उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत हुए हैं और उन्होंने हमेशा शिक्षा पर ही जोड़ दिया है उन्होंने शिक्षा अधिकारियों से कई बार संवाद किए हैं जिसका कारण रहा है कि यहां अच्छे रिजल्ट भी मिले हैं उन्होंने बताया कि जो छात्र मेरे क्षेत्र में टॉप आए हैं उनको मैंने अपने निजी खर्चे से हवाई यात्राएं भी कराई है दो यात्रा अब तक हो चुकी है इसके अलावा जो 100% रिजल्ट लाते हैं उसको 10 लाख से लेकर क्रमवार 5 लाख तक राशि स्कूल के विकास के लिए स्वीकृत की जाती है उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र दौसा में स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, सहकारिता विभाग, संपर्क सड़कों का निर्माण, गोदाम निर्माण, नई ग्राम पंचायतो का गठन,  पंचायत समितियां का गठन, एसडीएम कोर्ट का गठन, तहसील व उपतहसील भी बहुत बनाए हैं यहां तक की उन्होंने किसी भी क्षेत्र में अपने स्तर पर कोई कमी नहीं छोड़ी है उन्होंने बताया कि दोसा की मुख्य समस्या पीने के पानी की थी इसके लिए ईसरदा प्रोजेक्ट राज्य  सरकार से स्वीकृत कराया।  सरकार बदलने से व कोरोना के कारण योजना पूरी होने में समय लग गया। इसलिए जैसे ही नई विधानसभा का गठन हुआ  सबसे पहले उन्होंने ईसरदा प्रोजेक्ट पर ही ध्यान दिया और आज स्थिति यह है की संपूर्ण बजट स्वीकृत हो चुका है।  दौसा शहर में लगभग 30 किलोमीटर की पाइपलाइन भी डल चुकी है  टंकियों टैंक व  ऑफिस  का निर्माण भी दौसा में चालू हो गया है अगर सही सलामत काम चला रहा तो 1 साल में दोसा की जनता को ईसरदा का पानी पीने को मिलेगा।  उन्होंने यह भी कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में आप इस बात को देख लेना कि तेरा विधायक बीजेपी के रहे हैं और दो कार्यकाल उनके रहे हैं उनके दो कार्यकाल में हुए जो काम और बीजेपी के 13 विधायक रहे हैं उनका सब मिलकर के कार्य की तुलना कर लेना तो यह आपको लगेगा की सबसे ज्यादा काम मैंने अपने 10 साल के कार्यकाल में कराए हैं । जनता से का आशीर्वाद रहा तो शानदार जीत दर्ज कराएंगे । कार्यक्रम में  उपजिलाप्रमुख  मानदाता मीना, दौसा प्रधान प्रह्लाद मीना ,लवाण प्रधान बीना बेरवा, नागल प्रधान दिनेश मीना, पूर्व प्रधान डी सी बेरवा , घनश्याम शर्मा उपाध्यक्ष ,जिला कांग्रेस  मीडिया प्रभारी उमशांकर बनियाना, दौसा ब्लॉक अध्यक्ष हेमराज निमाली , लवाण नागल ब्लॉक अध्यक्ष रामरत्न सैनी ,महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष रुक्मणी गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष रेणु कटारिया, ला कालेज की प्राचार्य डॉ अलका भाटिया, कृषि कालेज की प्राचार्य डॉ  अरुणा गोगोरिया, पदम बरखेड़ा, सहित अनेक कार्यकर्ताव  छात्र छात्राएं प्रिंसिपल उपस्तिथ रहे ।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बमबारी:LoC के गांव खाली, बंकरों में छिपे लोग; बोले- हमारे घर तबाह हुए, लेकिन सबक सिखाया | पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल | राजस्थान में बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई: धौलपुर में 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, आरोपी खेतों में कूदकर भागे | जयपुर जामा मस्जिद के बाहर देर रात हंगामा: STF के जवान तैनात, पुलिस अलर्ट मोड पर |