Download App Now Register Now

आपका बेटा रेप केस में फंसा, उसकी पिटाई हो रही': जयपुर में आ रहे ठगी के ऐसे फर्जी कॉल, बच्चे की आवाज सुनाकर डरा रहे

जयपुर में इन दिनों एक नए तरीके से लोगों को ठगा जा रहा है। बदमाश फेक कॉल कर खुद को दिल्ली, मुंबई व जयपुर पुलिस कमिश्नरेट का अधिकारी बताते हैं। फिर लोगों को कहते हैं कि उनके बेटे-बेटियों को स्मैक बेचने और रेप के केस में गिरफ्तारी किया है। साथ ही कॉल पर किसी की रोने की आवाज भी सूनाते हैं। जो बोल रहा होता है कि 'मम्मी बचा लो, पापा बचा लो'। फिर गिरफ्तारी का डर दिखाते हुए कार्रवाई नहीं करने के लिए रुपए मांग रहे हैं।

ठगी करने वाले बदमाशों ने ठगी करने का यह नया तरीका निकाला है। बदमाश फोन कर सीधे लोगों को धमका रहे हैं। डर कर कुछ लोगों ने बदमाश के बताए अकाउंट में रुपए भी ट्रांसफर कर दिए। बाद में ठगी का पता चलने पर पुलिस को सूचना दी गई। शहर में इन दिनों इस तरह धमकाकर रुपए मांगने की 100 से ज्यादा सूचनाएं लोगों ने शहर के विभिन्न थानों में दी है। ठग अलग-अलग नंबरों से फोन करते है और मामला रफादफा करने के लिए अपने ही बदमाश साथियों को अधिकारी बताकर बात करवाते हैं। एक बार तो फोन उठाने के बाद धमकियां सुनकर लोग सकपका जाते हैं, लेकिन बाद में ठगी माजरा समझ में आने पर चैन की सांस लेते हैं। अधिकतर फोन प्लस 92 नंबर से आ रहे हैं, जो पाकिस्तान का अंतरराष्ट्रीय कोड है।

केस 1

मानसरोवर निवासी आलोक ने बताया कि उनकी बेटी मेडिकल कॉलेज में पढ़ती है। ठग ने फोन नंबर 9351330782 से फोन किया। खुद को जयपुर पुलिस वाला बताया और सीधा धमकाने लगा कि तुम्हारी बेटी कहां है। तुम्हारी बेटी को स्मैक बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। जल्दी ही गिरफ्तार होगी। आलोक ने पूछा कि जयपुर में कौनसे थाने से बोल रहे हो तो ठग ने थाने का नाम नहीं बताया। उन्होंने तुरंत अपनी बेटी को फोन कर जानकारी ली। तब पता चला कि बेटी कॉलेज में है। इसके बाद माजरा समझ में आया कि यह ठगी करने वाले का फोन था।

केस 2

गणगौरी बाजार निवासी रणजीत के पास फोन आया। बदमाश ने धमकाते हुए कहा कि तेरा बेटा कहां है, उसके खिलाफ रेप का मामला दर्ज होने वाला है। उसे गिरफ्तार करने वाले हैं। मामला रफादफा करना चाहते हो तो अभी एक घंटे में खाते में 50 हजार रुपए डाल दो। जब रणजीत ने पूछा कि कहां से बोल रहे हो तो जयपुर थाने का नाम लिया। वे माजरा समझ गए और स्कूल फोन कर बच्चे की जानकारी ली।

केस 3

प्रताप नगर निवासी एक महिला के पास कॉल आया, जिसमें सबसे पहले यह पूछा गया कि आप अमितजी की पत्नी बोल रही हैं? महिला के हां कहने पर बदमाश ने कहा कि आपका बेटा रेप केस में फंसा है। इसकी पिटाई की जा रही है, अगर आप इसे छुड़ाना चाहते हैं तो 50 हजार रुपए अभी भेजिए। यह सुनकर महिला परेशान हो गई। बदमाश ने बच्चे की आवाज में फोन पर मम्मी बचा लो-मम्मी बचा लो... सुना दिया। वे घबरा गई और पति को फोन किया। पति ने प्रताप नगर थाने में फोन कर सूचना दी तब बताया कि इस तरह के फर्जी कॉल आ रहे हैं, घबराने की जरूरत नहीं है। आप बच्चे से बात कर लो। इसके बाद

महिला को शांति मिली।

केस 4

मालवीय नगर निवासी महिला के पास - पाकिस्तानी +92 3082391468 नंबर से फोन आया। पति का नाम लेकर बताया - कि क्या आप इन्हें जानती है। ये हमारी हिरासत में है और स्मैक बेचने के आरोप में - गिरफ्तार किए जाएंगे। महिला को उसकी - बातों से समझ में आ गया। इसके बाद पति को फोन किया, जिसमें वे ऑफिस में मिले। - इसके बाद राहत की सांस ली।

फेक कॉल आए तो घबराएं नहीं, पुलिस में शिकायत दे

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया- शातिर ठग इन दिनों लोगों को फोन कर ठगी का नया पैंतरा आजमा रहे है। किसी भी तरह का कोई भी फेक कॉल आए तो घबराएं नहीं, तुरंत पुलिस में शिकायत दे। फैक कॉल से जागरूकता ही बचाव है।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
डोटासरा बोले-विधानसभा स्पीकर फाइल को घूमा रहे:कंवरलाल मीणा पर नहीं हो रहा फैसला, राहुल गांधी की सदस्यता 24 घंटे में गई थी | एमपी के मंत्री को बर्खास्त करने की मांग: कोटा में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन | ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बमबारी:LoC के गांव खाली, बंकरों में छिपे लोग; बोले- हमारे घर तबाह हुए, लेकिन सबक सिखाया | पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल |