Download App Now Register Now

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी के पास चट्टान गिरी, एक की मौत-8 घायल, आवाजाही रोकी गई - Rock Fell Near Gangotri NH

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी के पास गंगोत्री नेशनल हाईवे पर बड़ी चट्टान गिरी है. बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 12.59 बजे डबरानी के पास पहाड़ी में आग लगने से चट्टान गिरने की घटना घटी. हाईवे पर चट्टान गिरने के कारण कुछ लोग मलबे में दब गए हैं. सूचना पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों का रेस्क्यू किया. अभी तक 1 मृतक, 8 घायलों का रेस्क्यू किया जा चुका है. घायलों को 108 एम्बुलेंस सेवा के जरिए उपचार के लिए हर्षिल भेजा गया है. सभी लोग देहरादून के बताए जा रहे हैं.

ह​र्षिल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा​धिकारी डॉ. विक्रम मंडल ने बताया कि डबरानी हादसे के कुल 8 घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में लाया है. सभी को गुम चोटें आई हैं. कोई भी अभी बातचीत की ​स्थिति में नहीं है.

राहत व बचाव टीमें मौके पर: हादसे में एक निजी बोलेरो वाहन, एक बाइक, एक मारुति 800 वाहन, एक BRO ट्रक, एक जेसीबी मशीन और एक पानी का टैंकर क्षतिग्रस्त हुआ है. घटना की सूचना पर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने राहत एवं बचाव टीमों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए. पुलिस, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), 108 एम्बुलेंस, राजस्व टीम और आपदा क्लिक रिस्पांस टीम (QRT टीम) घटनास्थल पर रेस्क्यू कार्य कर रही हैं.

हादसे का कारण: जंगल में लगी आग को इस हादसे का कारण बताया जा रहा है. एसडीआरएफ के प्रभारी निरीक्षक जगदंबा प्रसाद बिजल्वाण ने बताया कि एक शव को निकाला गया है. वहां अब भी रुक-रुककर बोल्डर व पत्थर आ रहे हैं. डबरानी के ऊपर जंगलों में आग फैली हुई है, जिसके कारण वहां बोल्डर गिरे.

लगातार गिर रहे पत्थर: बता दें कि, पहाड़ी से अभी भी लगातार पत्थर गिर रहे हैं. वर्तमान स्थिति को देखते हुए गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर से यातायात को सुरक्षित स्थान पर रोक दिया गया है. गंगोत्री और हर्षिल के बीच करीब 500 वाहन रोके गए हैं. फिलहाल, हाईवे से बोल्डर हटाने का कार्य किया जा रहा है. मार्ग पूरी तरह सुरक्षित होने के बाद ही वाहनों की आवाजाही फिर शुरू की जाएगी.

बताया गया है कि हादसे वाली जगह पर इन दिनों सीमा सड़क संगठन द्वारा सड़क के बाहरी तरफ पुश्ता निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसी जगह पर सड़क के ऊपर पहाड़ी से अभी भी पत्थर गिरने का क्रम जारी है.

क्षतिग्रस्त वाहन: सामने आई पहली तस्वीरों के आधार पर बताया जा रहा है कि काफी बड़ी मात्रा और वेग के साथ चट्टान मार्ग पर गिरी है. सड़क पर चट्टान के बड़े-बड़े टुकड़े गिरे हुए नजर आ रहे हैं.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बमबारी:LoC के गांव खाली, बंकरों में छिपे लोग; बोले- हमारे घर तबाह हुए, लेकिन सबक सिखाया | पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल | राजस्थान में बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई: धौलपुर में 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, आरोपी खेतों में कूदकर भागे | जयपुर जामा मस्जिद के बाहर देर रात हंगामा: STF के जवान तैनात, पुलिस अलर्ट मोड पर |