Download App Now Register Now

‘कैप्टन अमेरिका’ बनने को तैयार नहीं थे क्रिस इवांस एक हफ्ते में दो बार शादी की, मिसाइल पर ऑटोग्राफ देकर विवादों में भी रहे

कैप्टन अमेरिका के नाम से मशहूर एक्टर क्रिस इवांस आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। 2022 में पीपुल्स मैगजीन ने क्रिस को दुनिया का 'सेक्सिएस्ट मैन' करार दिया था। क्रिस ने 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘फैंटास्टिक 4’ से सुपर हीरो की दुनिया में कदम रखा था। क्रिस ने मार्वल की फिल्म 'एवेंजर्स' में काम किया था। कैप्टन अमेरिका को मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स का पहला एवेंजर कहा जाता है।

13 जून 1981 को बॉस्टन में जन्मे क्रिस इवांस के पिता डेंटिस्ट हैं। उनकी मां लीसा आर्टिस्ट डायरेक्टर हैं। क्रिस का पूरा नाम क्रिस्टोफर रॉबर्ट इवांस है। ‘कैप्टन अमेरिका’ का किरदार निभाकर दुनियाभर में नाम कमाने वाले क्रिस ने शुरुआत में इस किरदार के ऑफर को ठुकरा दिया था।

2022 में क्रिस ने अपनी गर्लफ्रेंड अल्बा से 1 ही हफ्ते में दो बार शादी की थी। मिसाइल जैसे दिखने वाले ऑब्जेक्ट पर ऑटोग्राफ देने को लेकर भी क्रिस विवादों में रहे।

मां के कहने पर कैप्टन अमेरिका बने क्रिस
क्रिस ने कैप्टन अमेरिका के किरदार को निभाने से इनकार कर दिया था। अगर उन्होंने अपनी मां की सलाह नहीं मानी होती तो पब्लिक शायद आज कैप्टन रॉजर्स के रोल में किसी और को ही देख रही होती। क्रिस इवांस की मां ने एक मैगजीन से बातचीत में बताया था- क्रिस को मशहूर होने के प्रेशर से डर लगता था। उसका सबसे बड़ा डर था फेमस होने के बाद अपनी आजादी को खो देना। वो कहता था कि इसमें करियर बनाऊंगा, तो मैं अपनी लाइफ खुलकर नहीं जी पाऊंगा। अभी मैं अपने डॉगी को टहलाने ले जाता हूं, तो कोई मुझे नहीं पहचानता। कोई मेरे पीछे नहीं दौड़ता। मैं जहां जाना चाहता हूं चला जाता हूं। वो सब कुछ खो देना बहुत डरावना है। मैंने उससे कहा अगर तुम्हें एक्टिंग करना पसंद है, तो ये सब उसका पार्ट है जिससे तुम भाग नहीं सकते हो। तब उसने इस किरदार के लिए हामी भरी थी।

क्रिस ने एक हफ्ते में दो बार की शादी
क्रिस इवांस ने 2022 में अपने से 16 साल छोटी गर्लफ्रेंड अल्बा बैप्टिस्टा से गुपचुप शादी की थी। इतना ही नहीं, एक ही हफ्ते के अंदर क्रिस ने अल्बा से पुर्तगाल में दोबारा शादी की थी। दरअसल, अल्बा के घरवाले मैसाचुसेट्स में हुई उनकी शादी में शामिल नहीं हो पाए थे। इसलिए क्रिस इवांस और अल्बा ने दोबारा शादी की थी।

मिसाइल पर ऑटोग्राफ देकर विवादों में भी रहे क्रिस
कुछ दिनों पहले क्रिस की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमें क्रिस एक मिसाइल जैसी दिखने वाली चीज पर ऑटोग्राफ देते नजर आए थे। कई लोगों ने इसे लेकर क्रिस को क्रिटिसाइज करना शुरू कर दिया। फिर 31 मई 2024 को क्रिस इवांस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वही तस्वीर शेयर की जो वायरल हुई थी।

क्रिस ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ये फोटो 2016 में यूएसओ दौरे के दौरान ली गई थी। मैं इस जगह पर कुछ एक्टर्स, म्यूजिशियन्स और एथलीट्स के साथ अपने सर्विस मेंबर्स का आभार व्यक्त करने गया था। मुझे जिस चीज पर सिग्नेचर करने के लिए कहा गया था, वो कोई बम, मिसाइल या खतरनाक हथियार नहीं है। ये केवल एक तरह का ऑब्जेक्ट है जिसका इस्तेमाल केवल ट्रेनिंग के लिए किया जाता है।

जब वर्जिनिटी को लेकर क्रिस ने मां से बात की
साल 2017 में क्रिस ने एक इंटरव्यू में अपनी मां लिसा कैपुआनो के बारे में बात की थी और बताया था कि उनकी मां कितनी 'कूल' हैं। क्रिस ने कहा था- मेरा परिवार बहुत सी चीजों को लेकर बहुत खुले विचारों का है। मेरी मां बहुत कूल लेडी हैं। इतनी कूल कि जब मैंने अपनी वर्जिनिटी खोई तो मैं दौड़कर घर आया और कहा- मैंने सेक्स कर लिया। मुझे नहीं पता कि मैं क्या कर रहा था।

क्रिस इवांस के शरीर पर कुल 9 टैटू हैं
क्रिस की बॉडी पर कुल 9 टैटू हैं। उन्होंने शोल्डर पर ‘लॉयल्टी’ का टैटू बनवाया है, जो काफी फेमस है। उन्होंने राइट हैंड की बाजू पर ‘कंजी’ सिंबल बनवाया है। उनका तीसरा टैटू रिब पर और चौथा टैटू चेस्ट पर है। पांचवां टैटू लेफ्ट हैंड पर है जिसमें ‘वृषभ’ राशि का साइन बना हुआ है। छठा टैटू राइट एंकल पर है, जिसमें उन्होंने ‘SCS’ लिखवाया है। इस अल्फाबेट से उनके भाई बहनों का नाम है।

सातवां टैटू उन्होंने अपनी बाजू पर बनवाया है जो ‘कैप्टन अमेरिका’ का लोगो है। आठवां टैटू उन्होंने अपने चेस्ट पर बनवाया है, जिस पर ईगल बना हुआ है। इसके अलावा नौवां टैटू उनकी गर्दन के नीचे है, जिसमें उन्होंने एक कोट लिखवाया है।

900 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक क्रिस ने 7 साल बाद अपना फोन बदला था। 2022 में क्रिस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया था कि उनका फोन खराब हो गया है। वो अपना आईफोन 6s बदल रहे हैं। वो इस फोन के होम बटन को काफी मिस करेंगे। पिछले कई सालों से वो इस फोन के आदी हो चुके थे, लेकिन अब ये न रहा।

2020 में क्रिस ने गलती से इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक ऐसी तस्वीर शेयर कर दी थी, जिसमें उनका प्राइवेट पार्ट दिखाई दे रहा था। इसके बाद से ही क्रिस सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे थे। क्रिस ने वो तस्वीर अपने फेस के फोटो कोलाज के साथ शेयर की थी। उस समय क्रिस अपने दोस्तों के साथ हेड्स अप खेल रहे थे। हालांकि, इसे तुंरत ही इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया गया था।

कैप्टन अमेरिका निभाने को लेकर क्रिस का एक्सपीरिएंस
​​​​​​​
क्रिस ने 10 साल से ज्यादा समय तक कैप्टन अमेरिका का किरदार निभाया है। एक इंटरव्यू के दौरान क्रिस ने बताया था कि जब आप इतने लंबे समय तक कोई किरदार निभाते हैं। खासकर जब वो कैप्टन अमेरिका जैसा किरदार हो तो ऐसा नहीं हो सकता है कि आपके व्यक्तित्व पर उसका प्रभाव न पड़े। वो किरदार आपकी असली जिंदगी पर भी असर डालता है।

क्रिस ने कहा- अब जब वो कोई मुश्किल काम करने के बारे में सोचते हैं और उन्हें लगता है कि ये नहीं हो पाएगा तो ऐसे में कैप्टन अमेरिका का किरदार उन्हें हिम्मत देता है और वो हर मुश्किल काम करने की हिम्मत जुटा लेते हैं। उन्होंने बताया था कि 'एवेंजर्स सीक्रेट वॉर' में वो एक बार फिर से कैप्टन अमेरिका बनते नजर आएंगे।

क्रिस इवांस का नाम चैरिटी करने वाले एक्टर्स में गिना जाता है। लोग उन्हें बहुत दयालु एक्टर मानते हैं। वो अपने डॉग से बहुत ज्यादा अटैच्ड हैं। क्रिस ने अपने डॉग डॉजर के साथ अपने बॉन्ड के बारे में बात की। उन्होंने बताया था कि कैसे उन्होंने डॉजर को रेस्क्यू किया था। क्रिस ने कहा कि जब उन्होंने पहली बार डॉजर को देखा था तभी उन्हें लग गया था कि इस डॉग से उनका कोई पुराना कनेक्शन है।

क्रिस ने बताया कि उनकी फिल्म ‘गिफ्टेड’ की शूटिंग चल रही थी। जिसमें एनिमल शेल्टर में एक सीन शूट किया जाना था। शेल्टर होम में वो डॉग्स थे, जिन्हें लोग एडॉप्ट करते हैं। तभी क्रिस की नजर डॉजर पर पड़ती है। डॉजर को देखते ही क्रिस ने उसे एडॉप्ट करने का डिसीजन ले लिया। उन्होंने सभी से कह दिया था कि डॉजर अब यहां नहीं रहेगा। क्रिस अपने डॉग के साथ सोते हैं और उसी के साथ वर्कआउट करते हैं।

क्रिस अपने डॉग को हफ्ते में 2 बार नहलाते हैं। उनका कहना है कि समय-समय पर नहलाने से उसकी हेल्थ ठीक रहती है। क्रिस का कहना है कि जब वो शूट से थककर लौटते हैं, तो उन्हें सबसे ज्यादा खुशी डॉजर से मिलने के बारे में सोचकर होती है। उन्हें अपने डॉग के साथ समय बिताना बेहद पसंद है। क्रिस को शुरू से ही डॉग्स बहुत पसंद हैं। डॉजर से मिलने से पहले भी जब वो एवेंजर्स की शूटिंग करने जाते थे, तो वहां भी जो डॉग्स मौजूद होते थे, वो उनके साथ खेलने लगते थे।

US प्रेसिडेंट ने क्रिस को दिया था तोहफा
​​​​​​​
क्रिस इवांस ने हाल ही में अमेरिका के प्रेसिडेंट जो बाइडेन से मुलाकात की थी। ये मुलाकात क्रिस के लिए बहुत यादगार साबित हुई। दरअसल, क्रिस प्रेसिडेंट से मिले तो उन्होंने क्रिस को तोहफे में सन ग्लासेस दिया। क्रिस ने अपनी खुशी जाहिर की। इस पर प्रेसिडेंट ने कहा कि वो क्रिस के फैन हैं। क्रिस अपनी वेबसाइट 'ए स्टार्टिंग पॉइंट' के प्रमोशन के दौरान अमेरिका के प्रेसिडेंट से मिले थे, जहां खुद बाइडेन ने उनका वेलकम किया।

क्रिस इवांस के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इस बार वे एक्शन कॉमेडी फिल्म 'रेड वन' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ रॉकी जॉनसन भी दिखाई देंगे

 

 

 

 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बमबारी:LoC के गांव खाली, बंकरों में छिपे लोग; बोले- हमारे घर तबाह हुए, लेकिन सबक सिखाया | पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल | राजस्थान में बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई: धौलपुर में 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, आरोपी खेतों में कूदकर भागे | जयपुर जामा मस्जिद के बाहर देर रात हंगामा: STF के जवान तैनात, पुलिस अलर्ट मोड पर |