Download App Now Register Now

भाजपा ने उपचुनाव में जीत के लिए राठौड़-किरोड़ी को उतारा: मंत्रियों को भी दी अलग-अलग विधानसभा की जिम्मेदारी, जानें- कांग्रेस की क्या है तैयारी

प्रदेश की पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा व कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ व अनुभवी नेताओं को फील्ड में उतार दिया है। कांग्रेस ने कमेटी बना कर नेताओं को फील्ड में भेजा है, वहीं भाजपा ने प्रभारी के तौर पर लगाया है। दोनों ही पार्टियों के नेता फील्ड में आम कार्यकर्ताओं से संवाद कर जीतने वाले प्रत्याशी का नाम तय करेंगे। इसके बाद पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ लगातार मीटिंग कर अपनी अपनी पार्टी की जीत सुनिश्चित करेंगे।

कांग्रेस ने इन कमेटियों में मौजूदा सांसदों को प्राथमिकता दी है, वहीं भाजपा ने हर विधानसभा क्षेत्र में दो दो मंत्रियों के साथ ही पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ व कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा जैसे वरिष्ठ नेताओं को कमान सौंपी है। दोनों ही पार्टियों ने नेता संगठन से जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद करेंगे। इसके बाद मतदाताओं से संवाद एवं जुड़ाव के लिए कार्य योजना बनाएंगे।

प्रदेश की 5 सीटों पर भाजपा व कांग्रेस ने विधानसभा वार इन्हें दी है जिम्मेदारी

झूंझुनू विधानसभा क्षेत्र

कांग्रेस कमेटी - सांसद बृजेंद्रसिंह ओला, महासचिव रामसिंह कस्वा, जिलाध्यक्ष दिनेश सूण्डा, विधायक मनोज मेघवाल।
भाजपा प्रभारी - अविनाश गहलोत (मंत्री), सुमित गोदारा (मंत्री), श्रवण सिंह बगड़ी (महामंत्री), गोवर्धन वर्मा (विधायक)।

दौसा विधानसभा क्षेत्र
कांग्रेस कमेटी -
 सांसद मुरारीलाल मीणा, महासचिव पुष्पेंन्द्र भारद्वाज, जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओड, विधायक रफीक खान।
भाजपा प्रभारी - प्रेमचंद बैरवा (डिप्टी सीएम), किरोड़ीलाल मीणा (मंत्री), अरुण चतुर्वेदी (पूर्व प्रदेशाध्यक्ष), प्रभु लाल सैनी (उपाध्यक्ष)।

देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र
कांग्रेस कमेटी -
 सांसद हरीश मीणा, महासचिव प्रशांत शर्मा, जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा, विधायक विकास चौधरी
भाजपा प्रभारी - राजेंद्र राठौड़ (पूर्व नेता प्रतिपक्ष), हीरालाल नागर (मंत्री), जितेंद्र गोठवाल (महामंत्री), ओमप्रकाश भड़ाना (महामंत्री)।

खींवसर विधानसभा क्षेत्र
कांग्रेस कमेटी -
 जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत, विधायक डूंगरराम गेदर, सेवादल के मुख्य संगठक हेमसिंह शेखावत, एनएसयूआई के अभिषेक चौधरी।
भाजपा प्रभारी - कन्हैयालाल चौधरी (मंत्री), सुरेश रावत (मंत्री), बाबू सिंह राठौड़ (विधायक), नारायण पंचारिया (उपाध्यक्ष), अशोक सैनी (प्रवक्ता)

चौरासी विधानसभा क्षेत्र
कांग्रेस कमेटी -
 उपाध्यक्ष रतन देवासी, जिलाध्यक्ष वल्लभ राम पाटीदार, विधायक पुष्करलाल डांगी, पूर्व विधायक रामलाल मीणा।
भाजपा प्रभारी - बाबूलाल खराड़ी (मंत्री), श्रीचंद कृपलानी (विधायक), नाहर सिंह जोधा (उपाध्यक्ष), मिथलेश गौतम (प्रदेश मंत्री), महेश शर्मा।

भाजपा के लिए आसान नहीं इन सीटों पर जीत

देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, झुंझुनूं और दौसा सीट जीतना भाजपा के लिए आसान नहीं है। इन पांचों विस सीटों को भाजपा ने 2023 के विधानसभा चुनावों में सबसे कठिन मानी जाने वाली 19 सीटों की कैटेगरी (ए) में शामिल किया था। इन सीटों पर जीत के लिए राजनीतिक पार्टियों के टिकट वितरण में जातीय संतुलन जरूरी बताया जा रहा है। ये सीट जाट, गुर्जर व आदिवासी बाहुल्य हैं।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बमबारी:LoC के गांव खाली, बंकरों में छिपे लोग; बोले- हमारे घर तबाह हुए, लेकिन सबक सिखाया | पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल | राजस्थान में बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई: धौलपुर में 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, आरोपी खेतों में कूदकर भागे | जयपुर जामा मस्जिद के बाहर देर रात हंगामा: STF के जवान तैनात, पुलिस अलर्ट मोड पर |