Download App Now Register Now

मुजफ्फरनगर में दो बसें पलटीं, एक बस राजस्थान से हरिद्वार जा रही थी, चालक की मौत; 25 यात्री घायल - Buses overturned in Muzaffarnagar

मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर में शनिवार को यात्रियों से भरी दो बसें पलट गईं. दुर्घटना में एक बस चालक की मौत हो गई. इसके अलावा 25 से ज्यादा मुसाफिर घायल हुए हैं. घायलों को पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि एक बस जयपुर से सहारनपुर और दूसरी बस हरिद्वार जा रही थी. पीछे चल रही बस चालक के ओवरटेक करने के प्रयास में दुर्घटना हुई. दुर्घटना के बाद हाइवे पर जाम लग गया. राहगीरों ने पुलिस को सूचना देने के साथ आसपास के लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजवाया.

सीओ रूपाली राव ने बताया कि शनिवार सुबह भंगेला चौकी के पास राजस्थान से हरिद्वार जा रही डबल डेकर बस ई- रिक्शा को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई. इसी दौरान मेरठ की तरफ से आ रही दूसरी डबल डेकर बस ब्रेक न लगने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई. राजस्थान की बस के चालक रामगोपाल (32) निवासी हरदुआ गंज, अलीगढ़ की मौत हो गई है. इस बस में सवार सहारनपुर के नानौता के रहने वाले सात यात्री घायल हुए हैं. इसके अलावा राजसमद के रहने वाले नारायण लाल, क़ेसर, डॉली निवासी कुमेरा खेडा, हेमलता समेत 25 यात्री भी घायल हुए हैं. दोनों बसों में सवार कुछ लोगों के सामान्य चोटें आई हैं.

बताया जा रहा है कि दूसरी बस भी किसी वाहन को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. इसमें बस चालक मदनलाल पुत्र चुन्नीलाल, परिचालक अनिल कुमार समेत लगभग 30 मुसाफिर सवार थे. यह बस हरिद्वार जा रही थी. दुर्घटना में चालक व परिचालक समेत यात्री नारायण लाल पुत्र गोमाजी निवासी राजसमंद राजस्थान, आस मोहम्मद पुत्र महफूज, निवासी ननोता सहारनपुर, शमशाद पुत्र बशीर, केसर पुत्र नारायण निवासी भगवानदाकल्ला राजस्थान, डाली देवी पत्नी रोशनलाल निवासी कुमेरा खेड़ा राजस्थान, हेमलता पत्नी बेरूलाल निवासी कुमेरा खेड़ा राजस्थान, रोशन लाल पुत्र नथ्थू लाल निवासी राजसमंद राजस्थान, कन्हैया लाल पुत्र बंसी लाल निवासी राजसमंद राजस्थान, दीपक जैन पुत्र शशि निवासी सहारनपुर, तेजपाल पुत्र जीतराम निवासी भैंस कोर्ट श्रीनगर उत्तराखंड, पुष्पा पत्नी रामसिंह निवासी उदयपुर राजस्थान, रामसिंह पुत्र निर्मय सिंह निवासी उदयपुर राजस्थान, लक्ष्मण सिंह पुत्र निर्दय सिंह निवासी उदयपुर को चोट आई हैं. दुर्घटना में रिक्शा चालक जब्बार पुत्र इलयास निवासी कैली भी घायल है.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बमबारी:LoC के गांव खाली, बंकरों में छिपे लोग; बोले- हमारे घर तबाह हुए, लेकिन सबक सिखाया | पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल | राजस्थान में बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई: धौलपुर में 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, आरोपी खेतों में कूदकर भागे | जयपुर जामा मस्जिद के बाहर देर रात हंगामा: STF के जवान तैनात, पुलिस अलर्ट मोड पर |