Download App Now Register Now

माह जुलाई 2024 में सभी वस्तुओं का थोक मूल्य सूचकांक 393.81 रहा

राज्य का माह जुलाई, 2024 को सभी वस्तुओं का थोक मूल्य सूचकांक आधार वर्ष (1999-2000) पर गत माह की तुलना में 0.20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 393.81 रहा। माह जुलाई, 2024 में प्राथमिक वस्तु समूह सूचकांक 435.29 एवं ईधन, शक्ति, प्रकाश एवं उपस्नेहक समूह सूचकांक 568.10 तथा विनिर्मित उत्पाद समूह सूचकांक 308.79 अंक रहा है। राज्य के मासिक सामान्य थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की वार्षिक वृद्धि दर जुलाई, 2024 में 1.68 प्रतिशत रही है।

आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के निदेशक विनेश सिंघवी ने बताया कि माह जुलाई, 2024 में प्राथमिक वस्तु समूह का सूचकांक गत माह की तुलना में 0.41 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 435.29 रहा है। प्राथमिक वस्तु समूह के सूचकांक में वृद्धि का मुख्य कारण इसके अंतर्गत कृषि उप समूह सूचकांक में 0.51 प्रतिशत की वृद्धि एवं खनिज उप समूह सूचकांक में 0.27 प्रतिशत की कमी दर्ज होना रहा है।

उन्होंने बताया कि आलोच्य माह में प्राथमिक वस्तु समूह में कृषि मद समूह के खाद्य/अखाद्य पदार्थ उप समूह सूचकांक के अन्तर्गत अनाजों में 0.16 प्रतिशत, दालों में 0.38 प्रतिशत, सब्जियों में 51.05 प्रतिशत, दूध में 0.81, अंडा, मांस व मछली में 3.29 एवं मसालों में 1.11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। जबकि फलों में 16.26 प्रतिशत, रेशों में 0.03 प्रतिशत, तिलहन में 1.92 प्रतिशत एवं अन्य अखाद्य पदार्थ में 0.05 प्रतिशत की कमी रही हैं।

खनिज उप समूह सूचकांक के अंतर्गत आलोच्य माह में 0.27 प्रतिशत की कमी दर्ज हुई। जिसमें मुख्यतः स्टीटाइट में 0.03 प्रतिशत एवं ईमारती पत्थर में 1.40 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई जबकि जिप्सम में 2.17 प्रतिशत, चूना पत्थर में 0.63 प्रतिशत एवं चांदी में 2.04 प्रतिशत की वृद्धि रही हैं।ईंधन, शक्ति, प्रकाश एवं उपस्नेहक समूह का सूचकांक माह जुलाई, 2024 के दौरान 0.002 प्रतिशत की कमी के साथ 568.10 अंक रहा है। वार्षिक आधार पर इस समूह सूचकांक मुद्रास्फीति की दर (जुलाई, 2023 की तुलना जुलाई, 2024 में) 2.00 प्रतिशत ऋणात्मक दर्ज की गई हैं।

विनिर्मित उत्पाद समूह का सूचकांक माह जुलाई, 2024 में गत माह के सूचकांक 308.37 की तुलना में 0.14 प्रतिशत बढ़कर 308.79 अंक रहा हैं। सूचकांक में वृद्धि का मुख्य कारण खाद्य उत्पाद उप समूह सूचकांक में 0.07 प्रतिशत, वस्त्रों की कताईबुनाई और परिष्करण उप समूह के सूचकांक में 0.16 प्रतिशत, लकड़ी एवं लकड़ी के उत्पाद उप समूह सूचकांक में 4.72 प्रतिशत, केमिकल उप समूह में 0.02 प्रतिशत, बुनियादी कीमती और अलौह धातुएँ उप समूह के सूचकांक में 0.28 प्रतिशत एवं सामान्य उपयोग मशीनरी उप समूह के सूचकांक में 0.03 प्रतिशत की वृद्धि का दर्ज होना रहा जबकि गैर-धातु और खनिज उत्पाद में 0.22 प्रतिशत की कमी रही हैं।

वार्षिक आधार पर, जुलाई 2023 की तुलना में विनिर्मित उत्पाद समूह सूचकांक मुद्रास्फीति की दर जुलाई 2024 में 2.36 प्रतिशत दर्ज की गई हैं।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बमबारी:LoC के गांव खाली, बंकरों में छिपे लोग; बोले- हमारे घर तबाह हुए, लेकिन सबक सिखाया | पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल | राजस्थान में बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई: धौलपुर में 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, आरोपी खेतों में कूदकर भागे | जयपुर जामा मस्जिद के बाहर देर रात हंगामा: STF के जवान तैनात, पुलिस अलर्ट मोड पर |