Download App Now Register Now

महाकुंभ में भगदड़; कई श्रद्धालुओं की मौत होने की आशंका, मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में उमड़े करोड़ों लोग, पीएम मोदी ने CM योगी से की बात

प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के लिए पहुंची भीड़ में भगदड़ मच गई. घटना में कई श्रद्धालुओं मौत होने की आशंका जताई जा रही है. हादसे में कई लोग घायल हैं. उन्हें स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात 1.30 बजे के आसपास की है. दरअसल, दूसरे शाही स्नान के लिए काफी संख्या में लोग संगम नोज पर मौजूद थे. इस दौरान अफवाह के चलते भगदड़ मच गई. महिला-पुरुष समेत तमाम लोग जमीन पर गिर गए. इसके बाद लोग उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ गए. इससे हालात बिगड़ गए. संगम तट पर से एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल ले जाया गया. मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि अफवाह के कारण भगदड़ मची. 50 से ज्यादा घायल हैं.

LIVE FEED

7:46 AM, 29 Jan 2025 (IST)

रात में भगदड़ के बाद धीरे-धीरे सामान्य हो रही स्थिति, पुलिस अफसरों ने बनाया सुरक्षा घेरा

रात में भगदड़ के बाद सुबह अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. पुलिस के आला अधिकारियों के साथ भारी सुरक्षा घेरा बनाया गया है. पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को संगम तट पर तैनात किया गया है. वे आने वाली भीड़ को दो हिस्सों में बांटकर रस्सी के जरिए भीड़ को नियंत्रित कर रहे हैं. काफी संख्या में फोर्स को कुंभ मेला क्षेत्र में उतार दिया गया है.

7:32 AM, 29 Jan 2025 (IST)

देवकीनंदन ठाकुर बोले- पूरी गंगा-यमुना की धारा में अमृत, कहीं भी करें स्नान

प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के बाद संत-महात्मा भी लोगों से संगम क्षेत्र में न आने की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में आध्यात्मिक गुरु व कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या का स्नान चल रहा है. आज मैं संगम घाट पर नहीं गया, क्योंकि वहां भीड़ बहुत ज्यादा है. पूरी गंगा और यमुना की धारा में 'अमृत' बह रहा है. अगर आप कहीं भी गंगा या यमुना में स्नान करेंगे तो 'अमृत' आपको प्राप्त होगा. ये आवश्यक नहीं है कि संगम में ही आपको डुबकी लगानी है.

7:11 AM, 29 Jan 2025 (IST)

बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से ही लोगों को दूसरे घाटों पर भेजा जा रहा, प्रयागराज देरी से आएंगी ट्रेनें

संगम तट पर चल रहे महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या पर रात करीब 1:30 बजे मची भगदड़ के बाद अधिकारियों ने बस स्टैंड-रेलवे से आने वाले यात्रियों को डायवर्ट करना शुरू कर दिया है. रेलवे के अधिकारियों और बस अड्डे पर तैनात अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अब जो भी यात्री संगम क्षेत्र में पहुंच रहे हैं. उन्हें संगम क्षेत्र में न ले जाकर के अन्य घाटों पर पहुंचाया जाए. रेलवे स्टेशन से सीधे श्रद्धालुओं को बालसन चौराहे से बक्शी बंध होते हुए नवास की दशा सुमेर घाट और सेक्टर 6 में बने गंगा घाट की तरफ भेजा जा रहा है. नैनी क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं को साइड में ही गंगा स्नान कराया जा रहा है. आई ट्रिपल सी कमांड सेंटर के रेलवे अधिकारियों के साथ पुलिस प्रशासन भी बराबर संपर्क साधे हुए हैं.

जगह-जगह पर लगे कैमरों के माध्यम से मार्गों की निगरानी की जा रही है. महाकुंभ मेला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं को बताया जा रहा है कि वह किसी भी गंगा घाट पर स्नान करें. संगम घाट की तरफ न आएं. मंगलवार की सुबह से ही बढ़ रहे संगम नोज पर दबाव के चलते देर शाम से ही श्रद्धालुओं को डायवर्ट करना शुरू कर दिया गया था. रात में स्थिति सामान्य होने पर संगम घाट पर दोबारा श्रद्धालुओं को पहुंचने दिया जा रहा था.

भगदड़ के बाद मेला प्रशासन अब पूरी कोशिश कर रहा है कि जो भी श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं, वह संगम न आए, नजदीकी घाट पर स्नान करें. लोगों से जल्द से जल्द मेला क्षेत्र को खाली करने के लिए कहा जा रहा है. वहीं फाफामऊ-झूंसी-सतना घाट पर श्रद्धालुओं को वहीं पर स्नान करने की सलाह दी जा रही है. प्रयागराज आने वाली ट्रेनों को देरी से लाने के लिए कहा गया है, जिससे संगम क्षेत्र के दबाव को कम किया जा सके. वहीं डायवर्जन के बाद संगम तक आने वाले मार्ग में भीड़ कुछ कम हुई है.

7:04 AM, 29 Jan 2025 (IST)

महाकुंभ के सेक्टर 2 में अपनों का हाल जानने के लिए अस्पताल के बाहर जुटी भीड़

भगदड़ की जानकारी के बाद महाकुंभ के सेक्टर 2 में कुंभ क्षेत्र में स्थापित अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई. घटना में घायलों के परिजन अपनों का हाल जानने के लिए बेताब दिखे.

6:53 AM, 29 Jan 2025 (IST)

पुलिस-प्रशासन का बचाव अभियान जारी, स्थिति संभालने में जुटे अफसर

महाकुंभ में भगदड़ के बाद पुलिस-प्रशासन की काफी टीमें मौके पर हैं. बचाव अभियान अभी भी जारी है. टीम घायलों को अस्पताल पहुंचा रही है.

6:45 AM, 29 Jan 2025 (IST)

जबरदस्त भीड़ से बिगड़े हालात, संगम नोज पर बिखरे श्रद्धालुओं के सामान

मौनी अमावस्या पर (29 जनवरी) महाकुंभ के दूसरे शाही स्नान के लिए मंगलवार को भी करोड़ों लोगों की भीड़ पहुंच गई थी. काफी संख्या में लोग संगम नोज पर पहुंच गए थे. प्रशासन की ओर से कई बार एनाउंस भी किया गया. इसके बावजूद भीड़ नहीं हटी. जबरदस्त भीड़ के कारण हालात बिगड़ गए. जिसे जिस ओर जगह मिली, उसी ओर भाग खड़ा हुआ. इससे लोगों के चप्पल-जूते-बैग आदि वहीं छूट गए. एंबुलेंस भी जाम में फंस गई.

 

6:41 AM, 29 Jan 2025 (IST)

घंटों पड़े रहे शव, कई जगहों पर मृत मिले श्रद्धालु, मची रही चीख-पुकार

भगदड़ मचने के बाद कई शव मौके पर ही घंटों तक पड़े रहे. संगम नोज पर जगह-जगह श्रद्धालु मृत. भीड़ में लोग अपनों को तलाशते रहे. जिनके अपनों की मौत हुई है, वे चीखते-चिल्लाते रहे. वहीं PM मोदी ने CM योगी से बातकर घटना की जानकारी ली. वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बातकर घटना की जानकारी ली. हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.

6:31 AM, 29 Jan 2025 (IST)

विशेष कार्याधिकारी बोलीं- बैरियर टूटने से बिगड़े हालात

भगदड़ पर विशेष कार्याधिकारी कुंभ मेला प्राधिकरण अकांक्षा राणा ने कहा कि संगम नोज पर बैरियर टूटने के बाद भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. इस घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. कोई भी गंभीर नहीं है .

6:20 AM, 29 Jan 2025 (IST)

अफवाह के कारण मची भगदड़, NSG कमांडो की तैनाती, लोगों को महाकुंभ आने से रोक रहे अधिकारी

मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि अफवाह के कारण भगदड़ मची. इसमें कई लोगों की जान चली गई. जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गई. प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है. वहीं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने आज के शाही स्नान को रद्द करने का फैसला लिया है. घटना के बाद संगम तट पर NSG कमांडो की तैनाती कर दी गई है. वहीं आम लोगों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है. सीमा वाले पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है. अब लोगों को महाकुंभ में आने से रोका जा रहा है.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बमबारी:LoC के गांव खाली, बंकरों में छिपे लोग; बोले- हमारे घर तबाह हुए, लेकिन सबक सिखाया | पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल | राजस्थान में बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई: धौलपुर में 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, आरोपी खेतों में कूदकर भागे | जयपुर जामा मस्जिद के बाहर देर रात हंगामा: STF के जवान तैनात, पुलिस अलर्ट मोड पर |