Download App Now Register Now

3 दिन में 3 नाबालिग की रेप से शर्मसार हुआ जोधपुर, एक मामले में 11 साल का है आरोपी

Minor Girl Rape Case: जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में पिछले तीन दिन के दौरान तीन पोक्सो के मामले में दर्ज हुए है. पहले मामले में जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के ईस्ट जिले में पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाकर आरोपी को बाल सुधार गृह में भेज दिया. दूसरा मामला कमिश्नरेट के ईस्ट जिले के ही ग्रामीण थाने में नौवीं कक्षा की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आया. गांव में पड़ोसी युवक बहला फुसलाकर मोटरसाइकिल पर घुमाने के बहाने एक कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया, पुलिस पीड़ित बच्ची का मेडिकल कराने की तैयारी कर रही है. वहीं तीसरी घटना जोधपुर पश्चिम जिले में आई सामने आई, जहां 11 साल के लड़के ने तीसरी कक्षा की मासूम के साथ छेड़छाड और दुष्कर्म किया. पीड़िता का परिवार और आरोपी युवक मजदूरी करती है. पोक्सो में प्रकरण दर्ज कर पुलिस आरोपी युवक को पकड़ने में जुटी है. 

पहला मामला: बाइक पर घुमाने के बहाने ले गया रूम में  

पुलिस कमिश्नेट पूर्व जिला के एक थाने में पड़ौसी युवक द्वारा 9वीं की छात्रा को बाइक पर घुमाने के बहाने गांव के एक कमरे पर ले जाकर रेप करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर युवक की तलाश कर रही है.

 

पुलिस का कहना है कि सरकारी स्कूल में नौवीं की छात्रा को पड़ोस में रहने वाला युवक एक अप्रैल को बाइक पर गांव से बाहर घुमाने का बहाना करके साथ ले गया. छात्रा आमतौर पर स्कूल की छुट्‌टी होने के बाद दोपहर तक घर लौट जाती है, लेकिन उस दिन शाम को तीन-चार बजे तक घर लौटी. इस पर परिजनों ने छात्रा से पूछा तो धीरे-धीरे उसने पूरी कहानी बयां कर होश उड़ा दिए.

किसान पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने गांव के युवक के खिलाफ पोक्सो में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. पुलिस ने कहा कि युवक होली मनाने गांव आया, उसके बाद से वापस नहीं लौटा है. मामला दर्ज कर युवक की तलाश की जा रही हैं. 

दूसरा मामला: घर में ही रुका था दूर का रिश्तेदार

कमिश्नरेट जिला पश्चिम के एक थाने में तीसरी कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ कर रेप करने का मामला गुरुवार को सामने आया. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर पोक्सो का मामला दर्ज किया है. मामले की जांच एडीसीपी पश्चिम सिकाउ सुनील के पंवार कर रहे है. पुलिस ने बताया कि अन्य राज्य के रहने वाले परिवार की तीसरी कक्षा की छात्रा के साथ उसके घर में 15 दिन तक रहे परिचित युवक ने गलत काम किया. छात्रा की मां द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार दूर के रिश्तेदार और पति के साथ कमठा मजदूरी करने वाला युवक दूर का रिश्तेदार होने की वजह से पिछले 15 दिन से हमारे घर पर ही निवास कर रहा था.

पुलिस ने कहा कि गत 31 मार्च को घर पर कोई नहीं होने पर आरोपी ने स्कूल से लौटी छात्रा के साथ छेड़छाड़ करते हुए रेप करने की कोशिश की. छात्रा द्वारा इस बारे में मां को बताने के बाद आरोपी युवक  की तलाश की गई, लेकिन वह नहीं दिखा.

परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने कहा कि पूरे परिवार के लोग मजदूरी का कामकाज करते है. आरोपी युवक भी पीड़िता के पिता के साथ मजदूरी ही करता था.

तीसरा मामला: 11 साल के लड़के पर 8 साल की मासूम से किया दुष्कर्म

कमिश्नरेट के एक क्षेत्र में एक नाबालिग ने पड़ोस में रहने वाली मासूम बच्ची से बलात्कार किया. पुलिस के मुताबिक पड़ोस में रहने वाले 11 साल के लड़के पर बलात्कार का आरोप लगाया गया है. आरोप है कि पीड़ित और आरोपी पास-पास ही रहते हैं.

आरोपी लड़का मंगलवार दोपहर पीड़िता के घर गया, जहां से वह उसे बहला-फुसलाकर पास ही सुनसान जगह ले गया. जहां आरोपी ने मासूम से बलात्कार किया, फिर उसे छोड़ दिया. पीड़िता अपने घर पहुंची और मां को पूरी बात बताई.

पीड़िता के घर वाले थाने पहुंचे और बलात्कार व पोक्सो की धारा में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज किए और मेडिकल करवाया. आरोपी को संरक्षण में लिया. जिसे किशोर न्यायालय में पेश कर बाल सुधार गृह भेजा.

Written By

Monika Sharma

Desk Reporter

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बमबारी:LoC के गांव खाली, बंकरों में छिपे लोग; बोले- हमारे घर तबाह हुए, लेकिन सबक सिखाया | पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल | राजस्थान में बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई: धौलपुर में 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, आरोपी खेतों में कूदकर भागे | जयपुर जामा मस्जिद के बाहर देर रात हंगामा: STF के जवान तैनात, पुलिस अलर्ट मोड पर |