मुंबई : बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को मुंबई में आयोजित प्रार्थना सभा में कई नामचीन सितारे पहुंचे।
मनोज कुमार, जिन्हें उनके देशभक्ति किरदारों के चलते 'भारत कुमार' के नाम से जाना जाता है, का 4 अप्रैल को 87 वर्ष की उम्र में उम्र संबंधी बीमारियों के चलते निधन हो गया था।
प्रार्थना सभा में आमिर खान, जया बच्चन, नील नितिन मुकेश, फरहान अख्तर, ईशा देओल, सोनू निगम और राकेश रोशन समेत कई सितारे मौजूद थे।
आमिर खान ग्रे कुर्ता और जींस में नजर आए, वहीं जया बच्चन ने सफेद चूड़ीदार में हाथ जोड़कर परिवार से मिलकर श्रद्धांजलि दी।
अमिताभ बच्चन प्रार्थना सभा में नजर नहीं आए लेकिन उन्होंने शनिवार 5 अप्रैल को हुए अंतिम संस्कार में भाग लिया। वहां उनकी लेखक सलीम खान से मुलाकात ने सभी को भावुक कर दिया।
कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन के बाद राजकीय सम्मान और तीन तोपों की सलामी के साथ मनोज कुमार का अंतिम संस्कार किया गया।
उनकी पत्नी शशि, और दो बेटे अब उनके परिवार में शेष हैं।
शहीद, उपकार, पूरब और पश्चिम, और रोटी, कपड़ा और मकान जैसी फिल्मों में देशभक्ति के भाव को जीवंत करने वाले मनोज कुमार, अब एक युग की समाप्ति का प्रतीक बन गए हैं। फिल्म इंडस्ट्री और फैन्स उन्हें हमेशा याद रखेंगे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.