जयपुर: पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ 29 मई को झोटवाड़ा थाने में जनसुनवाई करेंगे। यह पहल आम नागरिकों की समस्याओं को सीधे सुनने और समाधान प्रदान करने के उद्देश्य से की जा रही है।
जनसुनवाई के दौरान कमिश्नर उन शिकायतों और समस्याओं पर फोकस करेंगे जो झोटवाड़ा, मुरलीपुरा, करधनी, कालवाड़, हरमाड़ा और विश्वकर्मा थाना क्षेत्रों से संबंधित होंगी।
इस सुनवाई में वे लोग हिस्सा ले सकेंगे जिनकी शिकायतें थानों में लंबित हैं या जिन्हें पुलिस कार्रवाई से संतुष्टि नहीं मिली। जनसुनवाई में नागरिकों को यह मौका मिलेगा कि वे पुलिस कमिश्नर के समक्ष व्यक्तिगत रूप से अपनी बात रखें।
पुलिस मुख्यालय के अनुसार, ऐसे सभी परिवादी जो इन छह थाना क्षेत्रों से हैं, वे पूर्व सूचना या बिना अपॉइंटमेंट के भी जनसुनवाई में शामिल हो सकते हैं।
जनसुनवाई का उद्देश्य पुलिस की जवाबदेही बढ़ाना, पारदर्शिता कायम करना और पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाना है। पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में प्रत्येक शिकायत को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाएगा और तुरंत समाधान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
पुलिस कमिश्नरेट की ओर से यह भी बताया गया है कि इस प्रकार की जनसुनवाइयों को नियमित अंतराल पर अन्य थानों में भी आयोजित किया जाएगा, ताकि लोगों का भरोसा पुलिस व्यवस्था पर बना रहे।
जयपुर पुलिस की यह पहल आमजन की आवाज को सिस्टम तक पहुंचाने की एक सकारात्मक कोशिश है। यदि आप झोटवाड़ा, मुरलीपुरा, करधनी, कालवाड़, हरमाड़ा या विश्वकर्मा क्षेत्र में रहते हैं और आपकी कोई पुलिस संबंधित समस्या है, तो 29 मई को झोटवाड़ा थाने पहुंचकर अपनी बात सीधे कमिश्नर तक पहुंचा सकते हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.