जयपुर। राजस्थान की सियासत में एक बार फिर गरमाहट आ गई है। कांग्रेस नेता और पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने बीजेपी विधायक कंवरलाल मीणा की विधानसभा सदस्यता को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सीधे तौर पर आरोप लगाया है कि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
राठौड़ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “जब लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक मामले में तुरंत कार्रवाई की गई थी, तो फिर यहां क्यों चुप्पी साध ली गई है? क्या राजस्थान विधानसभा में संविधान के अलग नियम लागू होते हैं?”
उन्होंने कहा कि विधायक कंवरलाल मीणा पर गंभीर अपराध के तहत मामला दर्ज है, लेकिन बावजूद इसके उनकी सदस्यता बरकरार रखना लोकतंत्र के साथ मजाक है।
कांग्रेस नेता ने विधानसभा अध्यक्ष देवनानी पर राजनीतिक पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा, “यदि कांग्रेस विधायक होते तो अब तक निलंबन हो चुका होता। लेकिन बीजेपी विधायक के मामले में सत्ता पक्ष मौन साधे हुए है। यह सीधा-सीधा दोहरा मापदंड है।”
राठौड़ ने विधानसभा अध्यक्ष से मांग की कि विधायक कंवरलाल मीणा की सदस्यता को तुरंत रद्द किया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस इस मामले को लेकर विधानसभा से लेकर सड़कों तक संघर्ष करेगी, क्योंकि यह संविधान और लोकतंत्र की गरिमा का सवाल है।
राठौड़ के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। बीजेपी की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह मुद्दा और गरमाएगा।
राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग एक बार फिर तेज हो गई है। अब देखना होगा कि विधानसभा अध्यक्ष इस मामले में संवैधानिक प्रक्रिया अपनाते हैं या फिर राजनीति हावी रहती है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.