जयपुर: आईपीएल 2025 के 66वें मुकाबले में आज पंजाब किंग्स इलेवन और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होंगी। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाने वाले इस रोमांचक मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी।
मैच से पहले एक भव्य सेरेमनी भी आयोजित की जाएगी, जिसमें राजस्थानी लोकसंस्कृति की झलक और बॉलीवुड स्टार्स की परफॉर्मेंस दर्शकों का मन मोहेंगी।
जहां पंजाब किंग्स पहले ही प्लेऑफ में क्वालिफाई कर चुकी है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह मुकाबला प्रतिष्ठा बचाने वाला है। दिल्ली की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, लेकिन वे इस मैच को जीतकर सीजन का समापन सम्मानजनक तरीके से करना चाहेंगे।
मैच से पहले शुक्रवार को दोनों टीमों ने स्टेडियम में जोरदार नेट प्रैक्टिस की। अभ्यास सत्र के दौरान खिलाड़ियों के बीच मस्तीभरे पल भी कैमरे में कैद हुए। पंजाब के कप्तान शिखर धवन और दिल्ली के ऋषभ पंत हल्के-फुल्के मूड में नजर आए।
जयपुर की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, ऐसे में हाई-स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद है। मौसम विभाग ने साफ आसमान और शुष्क मौसम की भविष्यवाणी की है, जिससे मैच के पूरे 20 ओवर बिना किसी बाधा के खेले जाने की संभावना है।
पंजाब किंग्स:
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, कागिसो रबाडा, नाथन एलिस।
दिल्ली कैपिटल्स:
ऋषभ पंत (कप्तान), पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, अक्षर पटेल, मिचेल मार्श, यश धुल, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार।
स्टेडियम के बाहर फूड स्टॉल, टीम मर्चेंडाइज शॉप्स और लाइव म्यूजिक से मैच को फुल एंटरटेनमेंट पैकेज में बदला जा रहा है। आयोजकों ने टिकट होल्डर्स के लिए डिजिटल एंट्री, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और पार्किंग की सुविधा भी मुहैया कराई है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.