जोधपुर। शहर के भीतरी क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक जलाशय तूरजी का झालरा में रविवार को गुजरात से आए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक अपने दो दोस्तों के साथ जोधपुर घूमने आया था और तैरने के लिए जलाशय में छलांग लगाई, लेकिन वापस नहीं निकल पाया।
स्थानीय लोगों ने युवक को पानी में डूबते देखा तो पुलिस और SDRF (राज्य आपदा मोचन बल) को सूचना दी गई। टीम ने तुरंत पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला और मोर्चरी में भिजवाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों दोस्त जलाशय के किनारे फोटो खींच रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने पानी में मजाक-मजाक में छलांग लगा दी और गहराई का अंदाजा न लगने से पानी में ही फंस गया। साथियों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे।
पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की पहचान गुजरात निवासी युवक के रूप में हुई है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। परिवार को सूचना दे दी गई है।
इस हादसे के बाद तूरजी का झालरा क्षेत्र में भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने सभी पर्यटकों से ऐतिहासिक जलाशयों में तैरने से बचने की अपील की है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह स्थल सिर्फ ऐतिहासिक धरोहर है, तैराकी के लिए नहीं।
यह हादसा एक बार फिर याद दिलाता है कि किसी भी पर्यटक स्थल पर सावधानी और जिम्मेदारी बेहद ज़रूरी है। स्थानीय प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, जल्द ही तूरजी का झालरा पर सुरक्षा बोर्ड और गार्ड तैनात किए जाएंगे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.