अजमेर (राजस्थान): राजस्थान के अजमेर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। आदर्श नगर थाना क्षेत्र के माखुपुरा पुलिया के पास दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने 7 महीने के मासूम मनराज का अपहरण कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत हरकत में आकर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित पिता चेनराज कंजर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपनी पत्नी और छोटे बेटे के साथ अस्थायी रूप से माखुपुरा पुलिया के नीचे रुके हुए थे। इसी दौरान अचानक दो बाइक सवार वहां पहुंचे और उनके बेटे मनराज को बिना किसी चेतावनी के उठाकर फरार हो गए। चेनराज का परिवार खानाबदोश जीवन जीता है और मूल रूप से जवाजा गांव का निवासी है। वर्तमान में वे आदर्श नगर थाना क्षेत्र के सेठी कॉलोनी, बड़गांव इलाके में रह रहे थे।
घटना के बाद पुलिस ने इलाके में तुरंत नाकाबंदी कर दी और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि आरोपियों की पहचान हो सके। साथ ही, आमजन से अपील की गई है कि यदि किसी को घटना से संबंधित कोई भी जानकारी मिले तो वे तुरंत अजमेर पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर +91 87648 53802 पर संपर्क करें।
चेनराज और उनका परिवार स्थायी घर के बिना खानाबदोश जीवन व्यतीत कर रहा है, जिससे पुलिस को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। फिर भी पुलिस ने विश्वास दिलाया है कि बच्चे को जल्द से जल्द बरामद करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.